What is the full form of TBH (टीबीएच) ?

TBH (टीबीएच) ka full form: To Be Honest (टू बी ऑनेस्ट)

Spread the love

TBH (टीबीएच) का फुल फॉर्म या मतलब To Be Honest (टू बी ऑनेस्ट) होता है

आजकल इंटरनेट का प्रयोग बढ़ने के साथ ही लोगों का सोशल मीडिया पर समय बिताना और अलग-अलग तरह के चैटिंग प्लेटफार्म पर चैटिंग करने का चलन भी बढ़ता जा रहा है

और उसके साथ ही चलन बढ़ रहा है कुछ ऐसे शॉर्ट फॉर्म्स का जिसका प्रयोग लोग खूब अपनी चैटिंग के दौरान करते हैं, और जिसके कारण चैटिंग के दौरान बहुत सारी बातों को कम शब्दों में कह पाना आसान हो जाता है

उन्ही शॉर्ट फॉर्म शब्दों में से एक फेमस शब्द बन गया है, TBH (टीबीएच) जिसका प्रयोग लोग चैटिंग के दौरान किसी कन्वर्सेशन में अपनी सहमति सामने वाले व्यक्ति की राय से थोड़ा हटकर देने के लिए करते हैं

TBH ka full form
TBH ka full form

दूसरे शब्दों में कहे तो टीबीएच इंटरनेट और खास तौर पर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेमस एक इंटरनेट स्लैंग है, जिसका प्रयोग लोग चैटिंग के दौरान सामने वाले व्यक्ति की किसी बात पर अपनी राय दर्शाने के लिए करते हैं

कई बार चैटिंग के दौरान हम अपने दोस्तों के लिए जब कुछ अच्छा कहना चाहते हैं, तो उससे पहले टीबीएच लगाते हैं

चैटिंग के दौरान, अक्सर लोग इंस्टाग्राम पर, टू बी ऑनेस्ट या इसके शॉर्ट फॉर्म TBH का प्रयोग सामने वाले व्यक्ति से अपना अलग ओपिनियन रखने पर अपना ओपिनियन दर्शाने के लिए भी करते हैं

इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान लोग TBH के साथ-साथ LOL, ASAP, ROLF आदि का प्रयोग खूब करते हैं, यह चैटिंग के दौरान लोगों का समय भी बचाता है और इससे कन्वर्सेशन भी आकर्षक बनता है

इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान टीबीएच का उदाहरण

इंस्टाग्राम पर अक्सर लोग चैटिंग के दौरान टू बी ऑनेस्ट या टीबीएच शब्द का प्रयोग करते हैं, नीचे दिए गए चैटिंग के उदाहरण से आप टीबीएच शब्द के प्रयोग को बेहतर समझ पाएंगे-

निशा- हाय राधा, सोनी की शादी के दौरान मेरी ड्रेस कैसी थी?

राधा- तुम सोनी की शादी के दौरान पिंक ड्रेस में बहुत अच्छी लग रही थी, TBH(सच कहूं तो) पिंक ड्रेस हमेशा ही तुम पर बहुत ज्यादा जचता है

TBH (टीबीएच) के पर्यायवाची शब्द

  • सच कहूं तो
  • देखा जाए तो
  • सच्चाई तो यह है कि
  • मुझे मेरे मन की बात कहने दे तो
  • ईमानदार रहना

टीबीएच की तरह ही फेमस अन्य इंटरनेट स्लैंग

LOL– Laugh out Loud

ASAP- As soon  as possible

ROFL- Rolling on the floor laughing

GM- Good Morning

GN- Good Night

OMG- oh my god

THX- Thanks

K- OK

TY- Thank you

इसी तरह के फुल फॉर्म

ओके का फुल फॉर्म

ROFL का फुल फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status