TBH (टीबीएच) का फुल फॉर्म या मतलब To Be Honest (टू बी ऑनेस्ट) होता है
आजकल इंटरनेट का प्रयोग बढ़ने के साथ ही लोगों का सोशल मीडिया पर समय बिताना और अलग-अलग तरह के चैटिंग प्लेटफार्म पर चैटिंग करने का चलन भी बढ़ता जा रहा है
और उसके साथ ही चलन बढ़ रहा है कुछ ऐसे शॉर्ट फॉर्म्स का जिसका प्रयोग लोग खूब अपनी चैटिंग के दौरान करते हैं, और जिसके कारण चैटिंग के दौरान बहुत सारी बातों को कम शब्दों में कह पाना आसान हो जाता है
उन्ही शॉर्ट फॉर्म शब्दों में से एक फेमस शब्द बन गया है, TBH (टीबीएच) जिसका प्रयोग लोग चैटिंग के दौरान किसी कन्वर्सेशन में अपनी सहमति सामने वाले व्यक्ति की राय से थोड़ा हटकर देने के लिए करते हैं

दूसरे शब्दों में कहे तो टीबीएच इंटरनेट और खास तौर पर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेमस एक इंटरनेट स्लैंग है, जिसका प्रयोग लोग चैटिंग के दौरान सामने वाले व्यक्ति की किसी बात पर अपनी राय दर्शाने के लिए करते हैं
कई बार चैटिंग के दौरान हम अपने दोस्तों के लिए जब कुछ अच्छा कहना चाहते हैं, तो उससे पहले टीबीएच लगाते हैं
चैटिंग के दौरान, अक्सर लोग इंस्टाग्राम पर, टू बी ऑनेस्ट या इसके शॉर्ट फॉर्म TBH का प्रयोग सामने वाले व्यक्ति से अपना अलग ओपिनियन रखने पर अपना ओपिनियन दर्शाने के लिए भी करते हैं
इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान लोग TBH के साथ-साथ LOL, ASAP, ROLF आदि का प्रयोग खूब करते हैं, यह चैटिंग के दौरान लोगों का समय भी बचाता है और इससे कन्वर्सेशन भी आकर्षक बनता है
इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान टीबीएच का उदाहरण
इंस्टाग्राम पर अक्सर लोग चैटिंग के दौरान टू बी ऑनेस्ट या टीबीएच शब्द का प्रयोग करते हैं, नीचे दिए गए चैटिंग के उदाहरण से आप टीबीएच शब्द के प्रयोग को बेहतर समझ पाएंगे-
निशा- हाय राधा, सोनी की शादी के दौरान मेरी ड्रेस कैसी थी?
राधा- तुम सोनी की शादी के दौरान पिंक ड्रेस में बहुत अच्छी लग रही थी, TBH(सच कहूं तो) पिंक ड्रेस हमेशा ही तुम पर बहुत ज्यादा जचता है
TBH (टीबीएच) के पर्यायवाची शब्द
- सच कहूं तो
- देखा जाए तो
- सच्चाई तो यह है कि
- मुझे मेरे मन की बात कहने दे तो
- ईमानदार रहना
टीबीएच की तरह ही फेमस अन्य इंटरनेट स्लैंग
LOL– Laugh out Loud
ASAP- As soon as possible
ROFL- Rolling on the floor laughing
GM- Good Morning
GN- Good Night
OMG- oh my god
THX- Thanks
K- OK
TY- Thank you
इसी तरह के फुल फॉर्म
ROFL का फुल फॉर्म