What is the full form of ICU(आईसीयू) ?

ICU(आईसीयू) ka full form: इंटेंसिव केयर यूनिट (Intensive Care Unit)

Spread the love

ICU(आईसीयू) का मतलब या फ़ुल फ़ॉर्म इंटेंसिव केयर यूनिट (Intensive Care Unit) होता है।

प्रत्येक हॉस्पिटल में आईसीयू की सुविधा होती है।

आपको बता दें कि आईसीयू एक एक अलग तरह का विभाग होता है, जो किसी भी मरीज को इंटेंसिव ट्रीटमेंट मेडिसिन प्रोवाइड कराने का काम करता है।

आईसीयू एक गंभीर चोट, बीमारी या बीमारी से पीड़ित रोगियों की देखभाल करने में काफी उपयोगी होता है।

यह आमतौर पर हम देखते हैं कि यदि रोगी की स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है, तो उसे आईसीयू चिकित्सा के लिए सुसज्जित किया जाता है।

हर अस्पताल में लगभग 20 से 30% तक का आईसीयू बेड होता है।

ICU FULL FORM in Hindi
ICU FULL FORM in Hindi

 

अगर किसी व्यक्ति को कोई बड़ा ऑपरेशन या सर्जरी कराना है, तो डॉक्टर के परामर्श से उसे आईसीयू वार्ड में रखा जाता है।

आईसीयू अस्पताल का एक ऐसा  वार्ड होता है, जिसमें मरीज की बहुत ही अच्छे तरीके से देखभाल की जाती है,

जिनमें मरीजों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है ताकि उनके बिगड़े स्वास्थ्य में जितना जल्दी हो सके सुधारा जाए।

जब किसी व्यक्ति कि किडनी फेल हो जाए या कोई ऐसी गंभीर समस्या हो जाए, जिसमें उसके शरीर का महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर दे, तो ऐसे में उस मरीज को आईसीयू में रखा जाता है।

आईसीयू के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची

आईसीयू में मरीजों को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण उपकरण रखे जाते हैं, ताकि हर तरह से रोगी की सहायता की जा सके।

आईसीयू में सभी उपकरण काफी जरूरी साबित होते हैं।

#1. Ventilator

यह मशीन का उपयोग कब किया जाता है, जब किसी मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो या जब मरीज सांस लेने लायक भी नहीं होता है, तब यह काफी प्रभावशाली माना जाता है।

#2. Feeding tube

मरीज के शरीर में खाना पहुंचाने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही पेशेंट के शरीर से खाना निकालने के लिए भी यह तरीका काफी उपयोगी साबित होता है।

#3. ECG box

यह एक ऐसा साधारण उपकरण माना जाता है कि डॉक्टर को बहुत ही आसानी से आईसीयू में पेशेंट के रोगों के बारे में 1 से ज्यादा जानकारी मिल जाता है।

#4. Dialysis

यह उपकरण का उपयोग मरीज की बॉडी से ब्लड निकाल कर उसे साफ करके पुनः उसको शरीर में प्रविष्ट करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

#5. Pulse oximeter

यदि जब डॉक्टर को मरीज के शरीर में ऑक्सीजन का लेवल मापना होता है, तो इस उपकरण का उपयोग किया जाता है।

आपको बता दें कि इस मशीन को मरीज की उंगलियों में लगाया जाता है।

आईसीयू(ICU)ICU की ज़रूरत किन बीमारियों के दौरान होती है?

  • जिन मरीजों को क्लोज मॉनिटरिंग की आवश्यकता होती है।

 

  • अस्पताल में ऐसे कई मरीज होते हैं, जिन्हें काफी नजदीक रूप से निगरानी की जरूरत होती है। इसमें रोगी को वेंटिलेशन, तापमान, पोषण और चयापचय का अनुकूल शामिल है।

 

यह सभी कारण काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जो पूरी तरह से रोगी के बचने की संभावना में भारी सुधार कर सकता है।

 

* फेफड़े के रोगों का सामना करने वाले रोगी

वैसे मरीज जिनके फेफड़े में चोट या संक्रमण के कारण सूजन हो जाती है, और जिन्हें सांस लेने में मुश्किलें आ रही है।

वैसे मरीजों के लिए आईसीयू में वेंटिलेशन सपोर्ट रखा जाता है।

इन जैसी स्थितियों में यह काफी महत्वपूर्ण होता है कि रोगी को वेंटिलेटर की मदद से सांस लेने में सहायता प्रदान की जाए।

* कार्डियक प्रॉब्लम के मरीज

इस श्रेणी में वह लोग आते हैं जो कि उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, या जीन्हे अभी दिल का दौरा पड़ा है।

इन्हें आईसीयू में अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है।

इससे भी महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि इन गंभीर रोगियों को आईसीयू में भर्ती किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोगी के स्वास्थ्य के साथ गलत काम हो सकता है।

* गंभीर संक्रमण वाले रोगी

देखा जाए तो इन रोगियों को आमतौर पर आईसीयू के देखभाल की आवश्यकता होती है, जिन रोगियों को गंभीर वायरस संक्रमण का सामना करना पड़ा है।

उन्हें अक्सर गहन देखभाल के लिए आईसीयू में भर्ती कराया जाता है।

यह वायरल संक्रमण हो सकते हैं, या नहीं भी हो सकते हैं, लेकिन प्राथमिकता के तौर पर आईसीयू में इसका इलाज किया जाना चाहिए।

क्या आईसीयू गम्भीर होता है?

देखा जाए तो यह गंभीर है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होता है, जिन्हें गंभीर देखभाल की आवश्यकता होती है।

जिन पर निरंतर निगरानी रखी जाती है।

कभी-कभी एहतियात के तौर पर मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया जाता है।

एक आईसीयू में सबसे महत्वपूर्ण बात रोगी के लिए नर्स की हमेशा उपलब्धता रहती है। जो मरीज़ की अच्छे से देखभाल कर सकती है।

चुकी i.c.u. बीमार रोगियों के साथ घनिष्ठ वातावरण है इसलिए संक्रमण एक डरावनी चीज होती है।

वही आपको जानकारी दे दे कि आईसीयू के गंभीर होने की एक बड़ी वजह है कि यह रोगी की हालत को गंभीर से सामान्य तक लाता है।

रोगी को करीब से अवलोकन और अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। खासकर जिनकी हालत बहुत नाजुक हो।

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आईसीयू फुल फॉर्म के बारे में यह आर्टिकल आपको सही जानकारी दे पाया

अगर आप यह full form of ICU आर्टिकल इंग्लिश में पढ़ना चाहिए तो FULL FORM WEBSITE पर विजिट करें

स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सारी जानकारी के लिए आप डब्ल्यूएचओ के वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status