RTI (आरटीआई) का फुल फॉर्म या मतलब Right to Information ( राइट टू इनफार्मेशन) होता है
आरटीआई यानी राइट टू इनफार्मेशन भारत के नागरिकों को बोलने और जानने की आजादी के तहत मिला एक महत्वपूर्ण अधिकार है , जिसके तहत कोई भारतीय नागरिक भारत के किसी भी सरकारी विभाग के बारे में कोई भी जानकारी मांग सकता है
भारत सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले किसी भी पब्लिक अथॉरिटी से किसी भी प्रकार का सवाल कोई भी भारतीय नागरिक पूछ सकता है ,और उस पब्लिक अथॉरिटी को उस सवाल का सही जवाब देना अनिवार्य है
Sarpanch ke khilah bhi investigation ker sakte Hain kya