What is the full form of Gmail(जीमेल) ?

Gmail(जीमेल) ka full form: Google Mail(गूगल मेल)

Spread the love

Gmail(जीमेल) का फुल फॉर्म या मतलब Google Mail(गूगल मेल) होता है।

जीमेल गूगल के तरफ से दी जाने वाले फ्री ईमेल सर्विस है।

यह दुनिया की सबसे बड़ी ओपन प्लेटफार्म ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है, जो सबके लिए हैं, और फ्री है।

 

GMAIL Full Form in Hindi
GMAIL Full Form in Hindi

 

आप जीमेल की व्यापकता और सफलता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दुनिया के बहुत सारे लोग ईमेल का मतलब जीमेल ही जानते हैं।

आज दुनिया का हर इंसान जो इंटरनेट यूज करता है, जिसके पास मोबाइल या कंप्यूटर है, जीमेल का प्रयोग करता है।

पूरी दुनिया में जीमेल के 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर हैं, और हर दिन 3 बिलियन से ज्यादा ईमेल भेजें और रिसीव किए जाते हैं।

एंड्राइड जो कि दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।

अगर आप एंड्राइड में अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करते है, तो आपको एंड्राइड पर नया अकाउंट क्रिएट करने की जरुरत नहीं होगी,

और और गूगल के सर्विसेज जैसे, गूगल ड्राइव, गूगल ट्रांसलेशन, गूगल वौइस् टाइपिंग आदि का बेनिफिट ले सकते है।

जीमेल का इतिहास

जीमेल की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को हुई थी।

जीमेल का प्रयास रहा है, कि समय के साथ खुद को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाते जाए।
उसी के तहत जीमेल का मोबाइल ऐप लांच किया गया, और आज दुनिया के लगभग हर व्यक्ति के मोबाइल में जीमेल ऐप है।

जीमेल इतना ज्यादा फेमस क्यों है?

जीमेल दुनिया का सबसे फेमस और सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला फ्री ईमेल सर्विस है और बहुत सारे अच्छे कारण है, जिसके कारण जीमेल इतना ज्यादा फेमस है, जिनमें से कुछ कारण निम्न है

1. यूजर फ्रेंडली इंटरफेस

जीमेल का इंटरफ़ेस सबसे यूजर फ्रेंडली है और कोई नया यूजर जो जीमेल पर पहली बार लॉगइन करता है बिना किसी कन्फ्यूजन के आपने मेल को एक्सेस कर पाता है।

जीमेल का रिसर्च और डेवलपमेंट टीम बहुत ही बेहतरीन है, जो हर एक यूजर का ध्यान रखती है, और आप यह देखेंगे कि अगर आपको किसी फंक्शन को यूज करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो जल्दी गूगल के द्वारा वह सुधार कर लिया जाता है।

जीमेल में आप अपने इनबॉक्स को टैब्स ऑप्शन का प्रयोग कर डिफरेंट फ़ोल्डर्स में रख सकते है, इससे बहुत सारे मेल्स में से अपने जरुरी मेल को ढूंढना बहुत आसान हो जाता है।

2. सबसे ज्यादा स्टोरेज

जीमेल अपने हर यूजर को 15gb तक का फ्री स्टोरेज प्रदान करती है,  जो कि किसी भी अन्य फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर से ज्यादा है।

जब जीमेल की शुरुआत हुई थी, तब हर यूजर को 1GB फ्री स्टोरेज मिलता था, लेकिन समय के साथ इसे 15gb तक बढ़ा दिया गया, जो किसी नॉर्मल यूजर के लिए बहुत ही ज्यादा है।

और अगर कोई उधर इससे ज्यादा भी स्टोरेज का प्रयोग करना चाहता है तो वह जीमेल के तरफ से प्रोवाइड की जाने वाली प्रीमियम सर्विस को भी बहुत कम दाम में खरीद सकता है।

3. अटैचमेंट साइज का बड़ा होना

जीमेल पर जब आप कोई ईमेल भेज रहे होते हैं, तो आपको सबसे ज्यादा बड़े फाइल को अटैच करने की सुविधा दी जाती है।
आप 50MB तक के फाइल को अटैच कर सकते हैं।
अगर आपका कोई फाइल इससे बड़ी साइज का होगा, तो आप उसे गूगल ड्राइव की मदद से मेल कर सकते हैं।

4. एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होना

जीमेल सबसे उन्नत सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है, और समय के साथ खुद को और ज्यादा सिक्योर बनाते रहता है।

आज जब हम कोई ईमेल रिसीव करते हैं, तो जीमेल उसे पहले किसी भी प्रकार के वायरस या अन्य खतरे से बचाव के लिए स्कैन करता है, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तभी हमें उस मेल को एक्सेस करने देता है।

5. जीमेल कई भाषाओं में उपलब्ध है

चाहे आप दुनिया के किसी भी भाग में रहते हो, और आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान हो या ना हो, आप जीमेल सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
जीमेल दुनिया के लगभग सभी फेमस भाषाओं में उपलब्ध है।

कुछ भाषा जैसे हिंदी, जर्मन, फ्रेंच, रशियन आदि ऐसे भाषा है, जो दुनिया के बहुत बड़े जनसंख्या के द्वारा प्रयोग किया जाता है, और इनमें से अधिकतर लोगो को इंग्लिश का सही ज्ञान नहीं है।

तो उनके लिए जीमेल सर्विस काफी लाभकारी साबित हो रहा है, क्योंकि वे अपने लोकल भाषा में जीमेल सर्विस का फायदा उठा रहे हैं, और विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

GMAIL के अन्य लाभ-

  • जीमेल पर आपको हर दिन 500 ईमेल भेजने की सुविधा है जो कि किसी नॉर्मल यूजर या छोटे बिजनेस के लिए काफी है।
  • जीमेल पर आप बहुत ही कम चार्ज पर कर कस्टम डोमेन ईमेल आईडी यूज कर सकते हैं।
  • जीमेल मोबाइल ऐप पर आप किसी भी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के ई-मेल को एक्सेस कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status