What is the full form of OTT (ओटीटी) ?

OTT (ओटीटी) ka full form: Over The Top (ओवर द टॉप)

Spread the love

OTT (ओटीटी) का फुल फॉर्म या मतलब Over The Top (ओवर द टॉप) होता है

ओटीटी एक स्ट्रीमिंग मीडिया सर्विस है जो डायरेक्टली दर्शकों तक इंटरनेट के माध्यम से पहुंचता है

इसका मतलब हुआ कि टेलीविजन और फिल्म का कंटेंट हमें सीधे इंटरनेट के माध्यम से हमारे मोबाइल, कंप्यूटर या टीवी पर उपलब्ध होता है

जैसे कि कुछ सालों पहले तक अगर हमें कोई सिनेमा देखना होता, तो हम उसे सिनेमा हॉल में या अपने टीवी पर देख सकते थे, लेकिन आज सिनेमा देखने के लिए हमें सिनेमा हॉल जाने की जरूरत नहीं रह गई है, हम अपने मोबाइल पर ही अपने पसंद का सिनेमा या सीरियल घर बैठे देख सकते हैं, और यह ओटीटी यानी over-the-top के कारण पॉसिबल हुआ है

OTT ka full form
OTT ka full form

इसका मतलब हुआ कि कोई कंटेंट प्रोवाइडर इंटरनेट के ऊपर अपना कंटेंट सीधे दर्शकों तक पहुंचा रहा है, पारंपरिक केबल सिस्टम को दरकिनार कर, इसीलिए इस सेवा को ओवर द टॉप कहते हैं

नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, स्पॉटिफाई, यूट्यूब आदि कुछ सबसे फेमस ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर है

तो मान लिया कि अगर मैं कोई मूवी अपने लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स पर देख रहा हूं, तो इसका मतलब हुआ कि मैं नेटफ्लिक्स ओटीटी सर्विस का प्रयोग कर मूवी देख रहा हूं

ओटीटी सेवा कैसे काम करती है?

ओटीटी पुराने केबल, ब्रॉडकास्ट और सेटेलाइट टेलीविजन प्लेटफार्म की तरह काम नहीं करता है, यह काम करता है इंटरनेट के माध्यम से

किसी ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर के पास जो कंटेंट उपलब्ध होता है, वह उसे उसके सब्सक्राइबर के डिमांड पर सब्सक्राइबर किस डिवाइस पर वह कंटेंट देखना चाहता है, के अनुसार यूजर तक पहुंचाता है

ओवर द टॉप सर्विस प्रोवाइडर्स कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क यानी CDN का प्रयोग कर मूवी और टीवी शो लोगों तक पहुंचाते हैं

ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर जैसे कि नेटफ्लिक्स या अमेजॉन प्राइम दुनिया के अलग-अलग देशों में अपना सर्वर बनाते हैं, ताकि दुनिया के किसी भी हिस्से से उनके वीडियो कंटेंट को बिना किसी परेशानी के आसानी से देखा जा सके,

और इस सीCDN टेक्नोलॉजी का एक और फायदा यह होता है कि अगर किसी एक लोकेशन में कोई प्रॉब्लम आती है, तो केवल उसी लोकेशन के लोग इस प्रॉब्लम से प्रभावित होंगे, बाकी दुनिया के लोग नॉर्मल सर्विस का मजा ले पाएंगे

कुछ प्रमुख OTT सर्विस प्रोवाइडर

  • Netflix
  • अमेज़न प्राइम वीडियो
  •  एचबीओ Now
  • Sling
  • Hulu
  • डिज़नी हॉटस्टार
  • सोनी लिव
  • voot
  • Jio Cinemaइनके अलावा, दुनिया भर में कई अन्य उभरते हुए ओटीटी प्लेटफार्म हैं।

ओटीपी के फायदे

ओटीटी आज अपने अनगिनत फायदों के कारण बहुत तेजी से पुराने सेटअप बॉक्स टीवी और केवल टीवी को रिप्लेस करते जा रहा है, कुछ प्रमुख फायदे की बात करें तो यह सब ओटीपी के कुछ बेनिफिट्स है-

  • OTT का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इस पर हमें बिना एडवर्टाइज के कंटेंट देखने को मिल जाता है
  • ओटीटी पर कंटेंट समय के अनुसार नहीं बदलते रहता है, मतलब कोई भी मूवी या टीवी शो हम अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते हैं
    जैसे अगर हमें कोई मूवी देखना है और अगर वह टीवी पर आ रहा है, तो हमें टीवी पर आने वाले टाइम के अनुसार ही उस मूवी को देखना होगा
    जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम जब चाहे अपनी सुविधा के अनुसार उस मूवी को एक बार में पूरा देख सकते हैं, या दो बार में पूरा देख सकते हैं, या पूरी मूवी कोई दो या दो से अधिक बार भी देख सकते हैं
  • ओटीटी प्लेटफार्म का एक और बड़ा फायदा यह है, कि हम ओटीटी कंटेंट अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं
  • आज टीवी पर आने वाला लगभग सभी लाइव कंटेंट को भी हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं तो अलग से टीवी का रिचार्ज करने का पैसा बच जाता है
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह पर आपको बहुत सारा कंटेंट जैसे की बहुत सारा मूवी, टीवी शो, म्यूजिक आदि मिल जाएगा

ओटीपी के नुकसान

  • हमें ओटीटी पर किसी भी सामग्री को देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है, आज भी इंटरनेट हर जगह अच्छी गति के साथ उपलब्ध नहीं है, और महंगा भी है।
  • अगर कोई स्पेसिफिक कंटेंट आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, तो आपको फिर से पैसे खर्च कर एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा
netflix no. 1 ott
netflix no. 1 ott

ओटीटी के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें

  • ओटीटी पूरी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसाय में से एक है
  • आज अमेरिका और कई अन्य देशों के इंटरनेट उसेस का लगभग 40 परसेंट से ज्यादा समय लोग ओटीटी का ही यूज कर रहे होते हैं
  • नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी OTT सर्विस प्रोवाइडर है, और यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस भी है
  • भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर डिज्नी हॉटस्टार के पास है और दूसरे नंबर पर अमेजॉन प्राइम वीडियो है
  • सिस्को के एक रिसर्च के अनुसार सन 2022 तक टोटल इंटरनेट ट्रैफिक का 80% तक वीडियो के कारण ही होगा
  • भारत का कुल सिनेमा का बाजार लगभग 15000 करोड रुपए का है जिसकी ओटीटी प्लेटफॉर्म 2023 तक बराबरी कर लेगा
    सन 2000 तक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म 5000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है
इसी तरह की फुल फॉर्म

DNS फुल फॉर्म

CDN फुल फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status