What is the full form of DC (डीसी) ?

DC (डीसी) ka full form: डायरेक्ट करंट(Direct Current), डेटा कम्प्रेशन (Data Compression), डिप्टी कमिश्नर (deputy Commissioner), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (District of Columbia), डिटेक्टिव कॉमिक्स (Detective Comics)

Spread the love

DC एक फेमस एक्रोनीम है जिसके बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं सबसे ज्यादा फेमस 5 डीसी के फुल फॉर्म्स के बारे में हम लोग यहां बात करेंगे।

DC एक ऐसा अब्बरेविएशन है, जो इलेक्ट्रिकल फील्ड में use होता है, एडमिनिस्ट्रेटिव या प्रशासनिक फील्ड में use होता है, जगह के नाम के लिए use होता है, और कॉमिक्स में भी इसका बहुत ही फेमस use है।

DC का फ़ुल फ़ॉर्म
DC का फ़ुल फ़ॉर्म

हम यहां डीसी के सभी पांच पूर्ण रूपों पर विस्तार से चर्चा करेंगे-

डीसी(DC)- डायरेक्ट करंट (Direct Current)

 

डीसी का मतलब होता है डायरेक्ट करंट जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है डायरेक्ट मतलब सीधा या एक ही दिशा में।

जैसा कि हम लोग जानते हैं करंट दो तरह के होते हैं अल्टरनेटिंग करंट या एसी भी जिसको कहते हैं और डायरेक्ट करंट जिसको डीसी भी कहते हैं।

अगर आप इन दोनों तरह के करंट का ग्राफ देखेंगे तो आपको इनके नाम का मतलब पूरी तरह साफ हो जाएगा, अल्टरनेटिंग करंट का का ग्राफ ऊपर नीचे होता है, मतलब अल्टरनेट में होता है जबकि डायरेक्ट करंट का ग्राफ सीधा चलता है।

नीचे दी गई तस्वीर में आप एसी और डीसी के ग्राफ को समझ सकते हैं।

 

dc का फ़ुल फ़ॉर्म- direct current
dc का फ़ुल फ़ॉर्म- direct current

 

डीसी का इतिहास-

थॉमस अल्वा एडिसन ने 18 वीं सदी में डीसी करंट का आविष्कार किया था आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की 19 वी सदी के शुरुआत में अमेरिका में हर काम के लिए डीसी करंट ही यूज होता था।

लेकिन डीसी करंट के ट्रांसमिशन लॉसेस को देखते हुए जल्द ही एसी करंट का प्रचलन बढ़ गया।

 

डायरेक्ट करंट का स्रोत-

डायरेक्ट करंट के लिए बहुत सारे सोर्स हैं जैसे बैटरी, सोलर सेल्स और रेक्टिफायर.।

अभी जो हम लोग अपने घर में घरेलू इक्विपमेंट में डीसी करंट यूज़ करते हैं वह सब एसी करंट को ही कन्वर्ट किया जाता है।

जैसे कि हमारे घर के टेलीविजन में हम सप्लाई तो AC करंट देते हैं मगर एक ट्रांसफार्मर की मदद से हमारा टेलीविजन उसे DC में कन्वर्ट करता है और फिर यूज करता है।

अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से हम एसी को डीसी में और डीसी को एसी में कन्वर्ट कर सकते हैं एसी को डीसी में कन्वर्ट करने के लिए रेक्टिफायर का यूज किया जाता है। जबकि डीसी को एसी में कन्वर्ट करने के लिए इनवर्टर का यूज किया जाता है।

डायरेक्ट करंट के लाभ-

  • डीसी करंट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसको आसानी से स्टोर किया जा सकता है आज हर जगह डीसी करंट का यूज़ होता है और इसने हमारे लाइफ को काफी हद तक बदल दिया है और इसका यह क्वालिटी की इस को आसानी से स्टोर किया जा सकता है ने ही इसे इतना यूज़फुल बनाया है।
  • बहुत सारे घरेलू इक्विपमेंट्स जब डीसी पर ऑपरेट होते हैं तो ज्यादा एफ्फिसेंटली काम करते हैं यह भी डीसी करंट का एक बहुत बड़ा फायदा है।
  • जब पावर ट्रांसमिशन की बात आती है वहां भी DC बहुत काम आता है बहुत ही लंबी दूरी के पावर ट्रांसमिशन में बहुत ही हाई वोल्टेज का डीसी करंट यूज़ किया जाता है।
  • डीसी करंट का एक और फायदा यह होता है कि जब हम घरेलू इक्विपमेंट्स में यूज करते हैं तो उसका मैक्सिमम वोल्टेज लेवल 12 से 48 होता है तो वह किसी भी तरह से खतरनाक नहीं होता है, मतलब आपको इस करंट से शॉक नहीं लग सकता है।
  • डायरेक्ट करंट का एक बहुत ही बड़ा फायदा यह है कि आप इसको कहीं भी यूज कर सकते हैं बैटरीज और सोलर सेल के मदद से आप कहीं भी इंसटैंटली डीसी का यूज कर सकते हैं।

डायरेक्ट करंट के नुकसान –

डीसी करंट का सबसे बड़ा नुकसान इसका ट्रांसमिशन लॉस होता है लो वोल्टेज पर ट्रांसमिशन लॉस बहुत ही ज्यादा होता है जैसे कि अगर आप 12 वोल्ट के पावर को 20 मीटर दूर भी ले जाना चाहते है, तो पावर लॉस बहुत ज्यादा हो जाता है।

डीसी करंट का एक दूसरा नुकसान यह भी है कि एसी को डीसी में कन्वर्ट करना ज्यादा आसान है जबकि डीसी को एसी में कन्वर्ट करना थोड़ा मुश्किल।

डायरेक्ट करंट के उपयोग-

  • डीसी करंट का सबसे बड़ा यूज ऑटोमोबाइल्स में होता है आप आज के इस बेहतरीन ऑटोमोबाइल सेक्टर की कल्पना डीसी करंट के बिना नहीं कर सकते हैं।

छोटा गाड़ी हो या बड़ा गाड़ी या फिर एरोप्लेन हो हर जगह आपको डीसी करंट बैटरी के थ्रू यूज़ होता है।

  • हमारे घर में जितने भी एप्लायंसेज प्रयोग हो रहे हैं उनमें से अधिकतर डीसी करंट पर ही ऑपरेट होते हैं जैसे कि आपका टेलीविजन आपका मोबाइल आपका कंप्यूटर और अन्य।
  • बहुत लंबी दूरी के पावर ट्रांसमिशन के लिए हाई वोल्टेज डीसी का यूज किया जाता है क्योंकि इसमें पावर लॉस कम होता है।
  • आजकल बैटरी मतलब डीसी करंट का यूज़ केवल गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए ही नहीं हो रहा है बल्कि गाड़ी को चलाने के लिए भी बड़े पैमाने पर हो रहा है।
  • टेलीकम्युनिकेशन में भी डीसी करंट का यूज़ होता है यहां पर 48 वोल्ट से लेकर 72 वोल्ट का करंट यूज़ किया जाता है।

 

 


 

DC (डीसी)- डेटा कम्प्रेशन (Data Compression)

DC का अर्थ है डेटा कम्प्रेशन,
इस प्रक्रिया द्वारा, किसी भी जानकारी को खोए बिना, संग्रहीत या प्रसारित करने से पहले किसी भी डेटा को संपीड़ित किया जा सकता है।

डेटा कम्प्रेशन एक डिजिटल सिग्नल- प्रक्रिया है जिसमें किसी भी डेटा को ट्रांसमिट या स्टोर करने से पहले बिट्स में कंप्रेस किया जाता है ताकि वह कम जगह और नेट का इस्तेमाल करे।

एक सिंपल एग्जांपल से हम इसे समझ सकते हैं कि अगर आपको 1GB का कोई एक फाइल किसी फ्रेंड को ट्रांसफर करना है तो उसके लिए आपको कितना समय लगेगा या कितना डाटा खर्च करना पड़ेगा लेकिन अगर उसी फाइल को आपने कंप्रेस् कर लिया और मान लिया कि उसका नया साइज 250 एमबी का हो गया तो आप समझ सकते हैं कि इसको ट्रांसमिट करना कितना आसान हो गया।

 

dc data compression in Hindi
dc data compression in Hindi

डाटा कंप्रेशन के लिए बहुत सारे मेथड यूज होते हैं लेकिन उनमें ज़िप और ARC प्रमुख हैं

 

डेटा कंप्रेशन के प्रकार-

डाटा कंप्रेशन के लिए दो तरह के मेथड यूज किए जाते हैं-

लॉसलेस डाटा कम्प्रेशन-

इस डाटा कंप्रेशन मेथड के तहत जब आप डाटा को कंप्रेस करते हैं तो कोई भी इंफॉर्मेशन का नुकसान नहीं होता है, एक सिंगल बिट का भी नहीं।

इस तरह के डाटा कंप्रेशन मेथड का प्रयोग सॉफ्टवेयर्स और जरूरी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है ताकि एक भी बिट कहीं मिस न कर जाए क्योंकि आप जानते हैं कि अगर किसी भी सॉफ्टवेयर से कोई एक लेटर भी मिस कर जाएगा तो वह सॉफ्टवेयर प्रॉपर काम नहीं कर पाएगा।

लॉसी डाटा कम्प्रेशन-

इस डाटा कंप्रेशन में तक में कुछ इंफॉर्मेशन का नुकसान हो जाता है लेकिन इस डाटा कंप्रेशन का मेथड ही उस टाइप के फाइल्स पर किया जाता है जहां कुछ बीट्स इनफॉरमेशन लौ से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।

जैसे कि इमेजेस को सेंड करने में ज्यादातर इस तरह के डाटा कंप्रेशन मेथड का यूज़ होता है क्योंकि किसी जेपीजी या पीएनजी फाइल से अगर कुछ बिट्स का इंफॉर्मेशन लॉस भी हो जाता है फिर भी इमेज ओपन होगा।

डेटा कंप्रेशन के फायदे –

  • डाटा कंप्रेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि फाइल ट्रांसफर तेजी से होता है।
  • डाटा कंप्रेस्ड करने के बाद किसी भी फाइल को स्टोर करने के लिए आपको कम जगह की जरूरत होती है।
  • डाटा कम्प्रेशन का एक बहुत बड़ा फायदा यह है, की यह आपके टाइम और खर्च दोनों को काम करता है।

 


 

DC(डीसी) – डिप्टी कमिश्नर-

प्रशासनिक कार्यकाल में डीसी का पूर्ण रूप या अर्थ डिप्टी कमिश्नर होता है।

जिला आयुक्त किसी भी जिले के कार्यकारी प्रमुख, एक राज्य की एक प्रशासनिक उप-इकाई है।

जिला आयुक्त को जिला मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है।

उपायुक्त के पास किसी भी जिले की कानून-व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को लागू करने की पूरी जिम्मेदारी है।

डिप्टी कमिश्नर को जिले से जुड़े सारे फाइनेंसियल मामले को भी देखने का अधिकार होता है लैंड रिवेन्यू भी डिप्टी कमिश्नर के अंतर्गत ही आता है इसीलिए कई बार इनको कलेक्टर भी कहा जाता है।

DC full form deputy commissioner in Hindi
DC full form deputy commissioner in Hindi

 


 

DC (डीसी)- डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (District of Columbia)

डीसी एक्रोनीम का एक और फेमस फुल फॉर्म डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया है।

अब इसी का नाम बदलकर वाशिंगटन डीसी कर दिया गया है जो कि अमेरिका का राजधानी भी है।

यह दुनिया का सबसे बड़े और विकसित शहरों में से एक है।

dc- district of columbia in Hindi
dc- district of columbia in Hindi

 


 

डीसी (DC)- डिटेक्टिव कॉमिक्स

डीसी का एक और बहुत ही फेमस फुल फॉर्म डिटेक्टिव कॉमिक्स है।

डीसी कॉमिक पब्लिशर द्वारा अमेरिकन कॉमिक बुक सीरीज चलाया गया था, डिटेक्टिव कॉमिक्स उसी का एक पार्ट था।
ये अमेरिका के सबसे फेमस कॉमिक बुक में से एक है।

dc-detective comice in Hindi full form
dc-detective comice in Hindi full form

 

इसी तरह के अन्य फ़ुल फ़ॉर्म – 

लेज़र (LASER) फ़ुल फ़ॉर्म 

AC का फ़ुल फ़ॉर्म 

7 thoughts on “DC (डीसी)”

  1. आपने इस आर्टिकल में DC का फुल फार्म के बारे में बड़ी ही रोचक जानकारी अपने व्यूअर्स को दिए है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों के सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। आपका इस पोस्ट को बनाने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status