What is the full form of NCVT (एनसीवीटी) ?

NCVT (एनसीवीटी) ka full form: National council for Vocational Training (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग)

Spread the love

NCVT (एनसीवीटी) का फुल फॉर्म या मतलब National council for Vocational Training (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) होता है

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह कौंसिल राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है

और आसान भाषा में कहें तो वोकेशनल ट्रेनिंग का मतलबव्यवसायिक प्रशिक्षण होता है

भारत सरकार द्वारा 1956 में स्थापित एनसीवीटी एक एडवाइजरी बॉडी है, जिसका काम यह सुनिश्चित करना होता है, कि पूरे भारत के सभी आईटीआई संस्थान डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया आदि के द्वारा बताए गए सभी गाइडलाइंस को पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं

जैसे किसी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए एआईसीटीई और यूजीसी होता है, जो कॉलेज के करिकुलम, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैबफैसिलिटी, फैकल्टी आदि सही ढंग से चल रहा है, यह सुनिश्चित करता है
वैसे ही आईटीआई संस्थान के लिए काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि किसी आईटीआई कॉलेज की लैब की फैसिलिटी, वर्कशॉप, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के गाइडलाइन्स तहत हो

NCVT full form in Hindi
NCVT full form in Hindi

जिस तरह एनसीवीटी राष्ट्रीय स्तर पर आईटीआई कॉलेजेस की निगरानी करता है, वैसे ही राज्य स्तर पर भी एक और वोकेशनल ट्रेनिंग काउंसिल होता है, जिसे SCVT कहते हैं
अगर किसी राज्य के आईटीआई संस्थान उस राज्य के एससीवीटी से मान्यता प्राप्त है, तो वह उस एससीवीटी के सभी रूल्स को फॉलो करते हैं

एनसीवीटी और एससीवीटी के सभी नियम लगभग समान होते हैं

एनसीवीटी के कारण ही आज आईटीआई कॉलेजेस का स्तर बहुत हद तक ऊपर उठा है और स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन मिल पा रहा है

आज भारत के लगभग 15,000 से ज्यादा आईटीआई संस्थान एनसीवीटी के अंतर्गत आते हैं

NCVT (एनसीवीटी) के तहत कोर्सेस

एनसीवीटी के तहत जो आईटीआई कॉलेज आते हैं, उनमें इंजीनियरिंग और नन इंजीनियरिंग दोनों तरह के कोर्सेस पढ़ाए जाते हैं

कुछ महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कोर्सेज यह सब हैं-

  • आईटीआई इलेक्ट्रिशियन
  • आईटीआई फिटर
  • आईटीआई सर्वेयर
  • आईटीआई ड्राफ्ट्समैन सिविल
  • आईटीआई ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
  • आईटीआई वेल्डर
  • आईटीआई मोटर मैकेनिक व्हीकल
  • आईटीआई कोपा
  • आईटीआई ऑटोमोबाइल
  • आईटीआई टर्नर
  • पंप ऑपरेटर
  • डीजल मैकेनिक
  • टूल एंड डाई मेकर
  • एसी एंड रेफ्रिजरेटर मैकेनिक

NCVT (एनसीवीटी) के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण गैर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं-

  • ड्रेस मेकिंग
  • फूड प्रोसेसिंग
  • इंश्योरेंस एजेंट
  • लैब टेक्नीशियन
  • स्टेनोग्राफर
  • फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग
  • लेदर गुड्स मेकर
  • हैंड कंपोजिटर

एनसीवीटी mis क्या है?

एनसीवीटी एमआईएस का मतलब एनसीवीटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम होता है

यह मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम एनसीवीटी द्वारा छात्रों की मदद के लिए बनाया गया है, जहां आईटीआई छात्र अलग-अलग तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां, आईटीआई कोर्सेज से रिलेटेड हासिल कर सकते हैं

एनसीवीटी एमआईएस पर कंप्यूटराइज्ड डेटाबेस उपलब्ध है, जहां छात्रों के इनरोलमेंट के बारे में और कौन से आईटीआई कॉलेज कौन कौन से इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड पढ़ाते हैं, के बारे में पूरी जानकारी है

स्टूडेंट अधिक जानकारी के लिए NCVT MIS की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर विजिट कर सकते हैं

NCVT (एनसीवीटी) और एससीवीटी में क्या अंतर है?

एनसीवीटी और एससीवीटी में आज कोई खास अंतर नहीं रह गया है, जहां एनसीवीटी राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश के आईटीआई कॉलेज के लिए गवर्निंग बॉडी है, वही एससीवीटी किसी राज्य के अंतर्गत आने वाले आईटीआई कॉलेज के लिए गवर्निंग बॉडी है

आज आप जिस आईटीआई कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं, वह एनसीवीटी से एफिलिएटिड है, या एससीवीटी से, कोई फर्क नहीं पड़ता है

आपके नौकरी के चांस पर या हायर एजुकेशन पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है

सरकार के प्रयासों से आज एनसीवीटी और एससीवीटी दोनों ही बराबर वैल्यू रखते हैं

आईटीआई करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी भारतीय रेलवे में मिलती है और वहां भी NCVT (एनसीवीटी) और एससीवीटी से कोई फर्क नहीं पड़ता है

लेकिन आज भी कुछ प्राइवेट कंपनियों को एनसीवीटी और एससीवीटी के बीच कंफ्यूज होते हुए देखा गया है, इसलिए अगर आपको एनसीवीटी का ऑप्शन मिल रहा हो तो आप पहले उसे प्रेफरेंस दें

एनसीवीटी संपर्क साधन

Karol Bagh Head Office

Ministry of Skill Development and Entrepreneurship,
Kaushal Bhawan,B-2,Pusa Road,
Near Karol Bagh Metro Station,Pillar No.95
New Delhi, Delhi, pin-110001

contact number- 0120 440 5610

 

इसी तरह के फुल फॉर्म

आईटीआई फुल फॉर्म

एआईसीटीई फुल फॉर्म

3 thoughts on “NCVT (एनसीवीटी)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status