ADCA (एडीसीए) का मतलब या फुल फॉर्म Advance Diploma in Computer Applications (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) होता है
जैसा कि हम जानते हैं आज का युग कंप्यूटर और इंटरनेट का है, और ऐसे समय में जो छात्र 10वीं या 12वीं से पहले कंप्यूटर से रिलेटेड कोई कोर्स नहीं कर पाते हैं, उन सभी के बीच आज एडीसीए कोर्स यानी कि एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है
एडीसीए कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी छात्र कर सकता है चाहे वह दसवीं पास हो या ग्रेजुएशन कर चुका हो
आज हर सेक्टर में कंप्यूटर का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, और जो छात्र या जो काम करने वाले लोग कंप्यूटर का नॉलेज नहीं रखते हैं, उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो उन सभी लोगों या छात्रों के लिए एडीसीए कोर्स बहुत मददगार साबित हो रहा है,
और यह कोर्स उनको कंप्यूटर ऑपरेशन और कंप्यूटर पर रोजमर्रा के सभी काम को करने लायक, सभी नॉलेज प्रदान कर देता है

कुछ समय पहले तक लोग डीसीए यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर रहे थे, लेकिन अब साथ में ADCA कोर्स, जो की DCA से काफी एडवांस है, शुरू कर दिया गया है
आज बहुत सारे युवा, छात्र और काम करने वाले लोग हैं, जिन्हें कंप्यूटर सीखने की बहुत इच्छा है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उन्हें शुरुआत कहां से करनी है
तो उन सभी लोगों के लिए एडीसीए कोर्स एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स है, जहां उन्हें कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स को जीरो लेवल से शुरू कर सिखलाया जाता है
एडीसीए (ADCA) कोर्स क्या है?
एडीसीए एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसे कोई भी छात्र दसवीं पास करने के बाद कंप्यूटर फील्ड का एक बेसिक नॉलेज प्राप्त करने के लिए कर सकता है
यह कोर्स किसी छात्र का कंप्यूटर के फील्ड में पहला कोर्स हो सकता है, जिसके बाद वह कंप्यूटर के सेक्टर में नौकरी करना शुरू कर सकता है, या कंप्यूटर और आईटी सेक्टर में और कोर्सेज कर अपने कैरियर को अच्छे मुकाम पर ले जा सकता है
आज बहुत बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ उम्रदराज लोग भी एडीसीए यानी एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर रहे हैं और खुद को कंप्यूटर लिटरेट बना रहे हैं
एडीसीए (ADCA) कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी
एडीसीए कोर्स ज्वाइन करने के लिए मिनिमम योग्यता दसवीं है मतलब दसवीं पास कोई भी छात्र इस कोर्स को ज्वाइन कर सकता है
तो यहां मैं आपको बताता चलूं कि अगर कोई छात्र 12वी या ग्रेजुएशन के बाद भी एडीसीए कोर्स करना चाहे, तो वह कर सकते हैं
एडीसीए कोर्स के लिए एक छात्र की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं बताई गई है
adca कोर्स की अवधि
एडीसीए कोर्स 12 महीने का, मतलब 1 साल का होता है, जिसके दौरान छे छे महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं
किनको एडीसीए कोर्स करनी चाहिए
वैसे तो एडीसीए कोर्स एक कंप्यूटर का बेहतरीन बेसिक कोर्स है जिसे कोई भी छात्र जिसने दसवीं पास कर ली है कर सकते हैं
लेकिन अगर किसी छात्र ने दसवीं तक कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी पढ़ाई नहीं की है, तो छात्र को जरूर यह कोर्स कर लेनी चाहिए, क्योंकि आगे वह किसी भी फील्ड में कोई भी कोर्स करेंगे, तो उनका यह कंप्यूटर ज्ञान उनको उनके सब्जेक्ट्स को समझने, और इंटरनेट के माध्यम से बेहतर सीखने में काफी मददगार साबित होगा
साथ ही जो लोग हायर एजुकेशन कर रहे हैं और फिर भी अभी तक उनको कंप्यूटर का ज्यादा ज्ञान नहीं है तो उन छात्रों को भी यह कोर्स कर लेनी चाहिए
साथ में जो लोग नौकरी कर रहे हैं और उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है उनको भी यह कोर्स कर लेनी चाहिए

ADCA पाठ्यक्रम के दौरान छात्र क्या सीखते हैं?
एडीसीए के 1 साल के कोर्स के दौरान छात्रों को कंप्यूटर बेसिक से लेकर बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तक की नॉलेज दी जाती है
पहले सेमेस्टर के सब्जेक्ट
- कंप्यूटर फंडामेंटल
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल
- इंटरनेट और ई-मेल
- कंप्यूटर नेटवर्क
- मल्टीमीडिया कांसेप्ट
दूसरे सेमेस्टर के सब्जेक्ट
- टैली
- विजुअल बेसिक
- कोरल्ड्रॉ
- सी प्रोग्रामिंग
- फोटोशॉप
- C++
एडमिशन की प्रक्रिया
अधिकतर इंस्टिट्यूट आपको सीधे डायरेक्ट एडमिशन दे देते हैं, और परसेंटेज क्राइटेरिया भी सिंपल ही रहता है, मतलब १०थ पास कर चुके स्टूडेंट्स, इस कोर्स के लिए ज्वाइन कर सकते हैं
वहीं कुछ सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी कंडक्ट करती हैं
एडीसीए कोर्स के लिए कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट
एडीसीए कोर्स के लिए आज सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के अलावा, कई तरह के प्राइवेट इंस्टिट्यूट में उपलब्ध है
यहां तक कि बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऑनलाइन भी यह कोर्स प्रोवाइड करते हैं
छात्र जब भी इस कोर्स में एडमिशन ले तो उनको दो बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए-
- जिस इंस्टिट्यूट में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं, उसमें पढ़ाई कैसी होती है, लेक्चरर कैसे हैं, लैब फैसिलिटी कैसी है
- वह इंस्टिट्यूट मान्यता प्राप्त है या नहीं
यहां कुछ अच्छे एडीसीए इंस्टिट्यूट का नाम बताया गया है-
- MATA Sundari College, New Delhi
- Kheda Arts and Commerce College, Kheda
- Institute of Career Developement Luckhnow
- Netaji Subash college, Raipur
- Thakur Polytechnic, Mumbai
- Professional Computer Institute, Mumbai
एडीसीए कोर्स के लिए ट्यूशन फीस
एडीसीए कोर्स के लिए ट्यूशन अधिकतर कॉलेज में ₹5000 से ₹20000 तक होता है वही कुछ प्राइवेट कॉलेज ₹50000 तक भी इस कोर्स के लिए फीस लेते हैं
जॉब प्रोफाइल
एडीसीए कोर्स के बाद आप एक अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं या फिर अगर आप पहले से नौकरी कर रहे हैं तो उसमें तरक्की की उम्मीद कर सकते हैं
इस कोर्स के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने का मौका मिलता है, जहां उन्हें निम्न प्रोफाइल मिल सकता है-
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वेब डेवलपर
- अकाउंटेंट
- आईटी इन्फ्राट्रक्चर सुपरवाइजर
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर
- डीटीपी ऑपरेटर
एडीसीए कोर्स के बाद छात्रों को शुरुआती सैलरी 7 से ₹10000 तक की मिल सकती है जो एक्सपीरियंस के साथ और उनके स्किल डेवलपमेंट के साथ बढ़ सकता है
कंप्यूटर में Pgdca का फुल फॉर्म क्या है?
PGDCA का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है।
कंप्यूटर क्षेत्र का एक बुनियादी और मध्यम स्तर के ज्ञान प्राप्त करने के लिए कोई भी स्नातक छात्र इस पाठ्यक्रम में शामिल हो सकता है।
यह कोर्स उन छात्रों के लिए भी उपयोगी है, जो इग्नू से एमसीए करना चाहते हैं, और 12 वीं या स्नातक के दौरान गणित के पेपर का अध्ययन नहीं किया है।
इसी तरह के फुल फॉर्म
DCA ka full form
Hello 🫂
Mujhe adca cors karna hai
aap apne pas ke kisi coaching me join kar lijiye, ya online bhi kar sakte hai
Sir ADCA cource mein tally aur alag se tally karne mein kya anter hota hai iske bare mein bataiye
ADCA ke andar tally ka bas intro hota hai, detail me nahi hota hai
ADCA course madhya pradesh ke gwalior city me bhi hona chahiye
Sir adca krne me baad best job konsi hoti h jise krna chahiye