VIT(वीआईटी) का फुल फॉर्म या मतलब Vellore Institute of Technology (वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी) होता है
वीआईटी यानी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई के पास तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में बनाया गया है।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक प्राइवेट इंस्टिट्यूशन है जिसे यूजीसी के तरफ से डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का मान्यता प्राप्त है

कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है और भारत सरकार द्वारा 2019 में भारत के नंबर एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का खिताब भी हासिल किया है।
अभी हाल में ही VIT को भारत सरकार के द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ इमीनेंस का दर्जा भी दिया गया है
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ अच्छी नौकरी मिलती है।
इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के बीच इस कॉलेज में एडमिशन लेने की खासा होड़ होती है, लाखों छात्र हर साल इस कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं, जिसमें से कुछ लोगों का ही एडमिशन इस कॉलेज में हो पाता है
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने रिसर्च के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है और अभी इस कॉलेज में 4000 से ज्यादा पीएचडी के छात्र हैं
VIT(वीआईटी) के बारे में
वीआईटी की शुरुआत 1984 में वेल्लोर इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी, जी विश्वनाथन इसके संस्थापक थे
शुरुआत में यह कॉलेज अन्ना यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड था और 2001 में इसे यूजीसी के तरफ से मान्यता दी गई
VIT कॉलेज की शुरुआत इंजीनियरिंग कोर्स के साथ हुई थी, और समय के साथ इसमें अन्य कोर्स जैसे कि मैनेजमेंट, लॉ आदि जुड़ता गया
VIT में उपलब्ध पाठ्यक्रम
वीआईटी कॉलेज में बहुत सारे कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं
अभी लगभग 20 अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज और 34 पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज पढ़ाए जा रहे हैं
इसके अलावा कुछ इंटीग्रेटेड कोर्स और रिसर्च प्रोग्राम्स भी पढ़ाए जाते हैं
कुछ प्रमुख कोर्स जो वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाए जाते हैं, निम्न है-
- बीटेक
- एमटेक
- एमबीए
- बीबीए
- बीसीए
- एमसीए
- बीआर्क
- एमएससी
- बीएससी
VIT कॉलेज में प्रवेश
वी आई टी कॉलेज में इंजीनियरिंग और एमबीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है
वही अन्य बीएससी कोर्सेज में मार्क्स बेसिस पर एडमिशन मिलता है
इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए VITEEE लिखना जरूरी होता है, इसमें हर साल करीब दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अप्पेअर होते हैं, जिनमें 30000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को VIT के अलग-अलग कैंपस में एडमिशन मिल जाता है
इस कॉलेज के कंप्यूटर साइंस ब्रांच की सबसे ज्यादा डिमांड है और अधिकतर स्टूडेंट इस ब्रांच में ऐडमिशन की इच्छा जाहिर करते हैं
VIT के परिसर
आज VIT के तीन राज्यों में चार केंपस हैं
- वेल्लोर केंपस (तमिलनाडु)
- चेन्नई केंपस (तमिलनाडु)
- भोपाल केंपस (मध्य प्रदेश)
- अमरावती केंपस (आंध्र प्रदेश)
VIT कॉलेज के वेल्लोर केंपस को मेन कैंपस भी कहते हैं, और यह कैंपस 250 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला है
VIT को मान्यता
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त है इसके अलावा VIT को NAAC से भी A ग्रेड का Accreditation प्राप्त है
इसके अलावा भी VIT को कई इंटरनेशनल एजेंसी से भी accreditation प्राप्त है
Ranking
VIT इंडिया का नंबर वन प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है, और एनआईआरएफ की तरफ से जारी की गई रैंकिंग में, इंडिया में इसका स्थान 18वां है
यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि जब एनआईआरएफ की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेजेस की रैंकिंग बनाई जाती है, तो उसमें इंडिया के सारे इंजीनियरिंग कॉलेज पार्टिसिपेट करते हैं, जैसे कि टॉप के IITs
VIT इंडिया की एकमात्र प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसे टाइम हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 1000 के अंदर जगह दी गई हैं
प्लेसमेंट
VIT यानी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है
अधिकतर स्टूडेंट्स जो इस कॉलेज से इंजीनियरिंग या अन्य कोर्स करते हैं बहुत अच्छी नौकरी, अच्छी सैलरी के साथ पाते हैं
रिकॉर्ड के मुताबिक 90% से ज्यादा छात्र अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट पाते हैं
साल 2019 के प्लेसमेंट के दौरान हाईएस्ट पैकेज 42 लाख का रहा वही एवरेज पैकेज 5 लाख के करीब का रहा
इस कॉलेज के बहुत सारे छात्र हायर एजुकेशन के लिए दुनिया भर के अच्छे इंस्टीट्यूशंस में सिलेक्ट हो जाते हैं
कुछ टॉप की कंपनीज जिसमें वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है निम्न है
माइक्रोसॉफ्ट, टाटा ,एचसीएल, रिलायंस, उबर, विप्रो, इंफोसिस, आईबीएम
Similar Full forms –