IPPB (आईपीपीबी) का फुल फॉर्म या मतलब India Post Payment Bank (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) होता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पूरी तरह से भारत सरकार का बैंक है।
यह डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के द्वारा संचालित होता है जो मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के अंतर्गत आता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बनाने का मकसद बैंकिंग सेवाओं को सभी लोगों तक पहुंचाना है।
जैसा कि आप जानते हैं भारत में 155000 से ज्यादा पोस्ट ऑफिस काम कर रहे हैं, और जब इन सभी पोस्ट ऑफिस में मॉडर्न बैंकिंग सुविधाएं मिलने लगेंगी तो आम लोग इससे बड़ी आसानी से जुड़ पाएंगे और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

1 सितंबर 2018 को पहले फेज में 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ब्रांच खोला गया।
इस बैंक को इस तरह प्लान किया गया है, कि यह लोगों को बैंकिंग की सभी सेवाएं देगा ,लेकिन लोन की सुविधा खुद से नहीं देगा।
पोस्ट पेमेंट बैंक के थ्रू अगर किसी को लोन चाहिए, तो वह थर्ड पार्टी के द्वारा पूरा किया जाएगा, तो इस तरह से बैंक के ऊपर किसी तरह का कोई क्रेडिट रिस्क नहीं रहेगा।
यह बैंक खोलना सरकार और आम लोग दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद है।
सरकार को इस बैंक को खोलने के लिए कोई भी नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की जरूरत नहीं है, और पुराने पोस्ट ऑफिस से ही यह बैंक ऑपरेट कर सकता है।
बहुत कम नए एम्पलाई हायर करने की जरूरत है, और पुराने एम्पलाई को ही ट्रेनिंग देकर उनसे बैंकिंग का भी काम लिया जा रहा है।
IPPB (आईपीपीबी) का इतिहास
19 अगस्त 2015 को रिजर्व बैंक के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को बैंकिंग लाइसेंस दिया गया।
1 सितंबर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत हुई और आज हर दिन इसके शाखाओं का विस्तार होता जा रहा है।
IPPB (आईपीपीबी) पर उपलब्ध सर्विसेज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं पर लगभग सभी मॉडर्न बैंकिंग सुविधाएं दी जा रही है, कोशिश की जा रही है की आम लोगों तक लेटेस्ट बैंकिंग टेक्नोलॉजी पहुंचाई जाए, जैसे कि मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि।
- DEPOSITS– – Savings Account
– Current Account - THIRD-PARTY PRODUCTS– – Loans
– Insurance
– Investments
– Post Office Savings schemes - MONEY TRANSFER– – Simple & Secure
– Instant
– 24×7 - BILL & UTILITY PAYMENTS– – Mobile and DTH recharge
– Electricity, water & gas bills
– Donations & insurance premiums - DIRECT BENEFITS TRANSFERS– – MGNREGA
– Scholarships
– Social welfare benefits and other Government subsidies
₹100000 लिमिट के साथ कोई भी भारतीय नागरिक बड़ी आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ अपना सेविंग या करंट अकाउंट अपनी सुविधा के अनुसार खोल सकता है।
आईपीपीबी में तीन तरह के सेविंग अकाउंट की सुविधा है, रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट।
यह तीन तरह का सेविंग अकाउंट इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है, कि गांव और शहर के लोग अलग-अलग तरह के होते हैं।
उनकी जरूरत अलग-अलग होती है, और उनका शिक्षा का स्तर अलग अलग होता है, तो यह तीनों सेविंग अकाउंट सभी लोगों की जरूरतों को पूरा कर पाएगा।
आप आईपीपीबी के तरफ से दी जाने वाली एटीएम के द्वारा भी कई तरह के बैकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
डोर स्टेप बैंकिंग
डोर स्टेप बैंकिंग आईपीपीबी की एक अनोखी पहल है, जिसके तहत बैंकिंग की बहुत सारी सुविधाएं जैसे कि अकाउंट ओपनिंग, कैश डिपाजिट और विड्रॉल, मनी ट्रांसफर, इंसुरेंस, लोन, इन्वेस्टमेंट आदि की सुविधा सीधे आपके दरवाजे पर इंडियन पोस्ट बैंक के एंपलाई द्वारा दी जाती है ।
अच्छी बात यह है कि यह सारी बैंकिंग सुविधाएं आपके घर तक बहुत ही कम चार्ज के साथ दी जाती है और अभी शुरुआत में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा यह चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
आईपीपीबी कांटेक्ट डिटेल्स
customer care details-
155299 OR 1800-180-7980
email-
contact@ippbonline.in
मैं IPPB के साथ खाता कैसे खोलूं?
आईपीपीबी के साथ बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर पहुंच सकते हैं।
आपके पास आपका केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि होना जरूरी है।
आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेविंग या करंट अकाउंट खोल सकते हैं, और इसके लिए जरूरी सॉन्ग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अवेलेबल है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
या अगर आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप आईपीपीबी का इंस्टेंट अकाउंट अपने मोबाइल से ही तुरंत खोल सकते हैं।
similar full forms-
Kyc
Kyc