FCI (एफसीआई) का फुल फॉर्म या मतलब Food Corporation of India (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) होता है
एफसीआई का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय खाद्य निगम होता है
भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना भारत सरकार ने 1 जनवरी 1965 को फूड कॉरपोरेशन एक्ट के तहत किया था
लगभग 100 करोड़ की पूंजी से एफसीआई की शुरुआत हुई थी और आज भी इसका पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास ही है
एफसीआई का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में है और लगभग हर राज्य के राजधानी में इसका रीजनल ऑफिस है, और यहां तक कि बहुत सारे महत्वपूर्ण जिला में भी एफसीआई ने अपना सेंटर खोल रखा है
एफसीआई का मुख्य काम समय पर फसलों की खरीद कर भंडारण, विक्रय और स्मूथ डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करना है

एफसीआई के द्वारा बहुत बड़ी मात्रा में अनाज खरीद किए जाने के कारण किसानों को एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस मिलने में मदद मिलती है
एफसीआई द्वारा हर साल सबसे ज्यादा गेहूं और धान की खरीद की जाती है
आज देश में अधिकतर अनाजों का दाम सालों भर लगभग एक समान बना रहता है उसके पीछे एफसीआई के द्वारा उठाए जा रहे हैं कई महत्वपूर्ण कदमों का योगदान है
जैसे जब गेहूं की फसल तैयार होती है तो एफसीआई यह कैलकुलेट करता है कि साल भर में पूरे देश के लिए कितने गेहूं की जरूरत है, उसके अनुसार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपना स्टॉक तैयार करता है, और आयात या निर्यात का सुझाव सरकार को देता है
खाद्य पदार्थों को बफर स्टॉक तैयार करना, मूल्य स्थिरता के लिए बाजार में हस्तक्षेप करना भी FCI का प्रमुख काम है
FCI (एफसीआई) के उद्देश्य
पूरे भारत में अनाज की उपलब्धता बराबर बनी रहे यह एफसीआई के द्वारा उठाए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कदमों पर डिपेंड करता है, एफसीआई के मुख्य उद्देश निम्न है-
- मूल्य स्थिरीकरण के लिए बाजार हस्तक्षेप
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए पूरे देश में खाद्यान्न की आवाजाही
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के परिचालन और बफर स्टॉक का संतोषजनक स्तर बनाए रखना
- किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन अभियान

एफसीआई में नौकरियां
FCI (एफसीआई) में काम करने वाले कुल एंप्लॉय की संख्या 21000 से ज्यादा है, और हर साल एफसीआई के कई महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए वैकेंसी आती है, जिसके लिए युवा अप्लाई कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट जिसके लिए एफसीआई में हाल में ही ओपनिंग थी-
- Junior Engineer
- Engineer
- Assistant Grade 2
- Computer Operator
एफसीआई के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें
- आज एफसीआई के पास सभी अनाजों को मिलाकर 800000 मेट्रिक टन से ज्यादा स्टोरेज की कैपेसिटी है
- भारत सरकार की गरीब लोगों के लिए चलाई जाने वाली एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना, फूड सिक्योरिटी को सफल बनाने में एफसीआई का बहुत बड़ा योगदान है
इसी तरह के फुल फॉर्म
Mr. Girraj Kushwah
Hello
F C I job ke liye Mai bhi apply Kiya hu
aap achche se taiyari kijiye…all the very best