What is the full form of FCI (एफसीआई) ?

FCI (एफसीआई) ka full form: Food Corporation of India (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया)

Spread the love

FCI (एफसीआई) का फुल फॉर्म या मतलब Food Corporation of India (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) होता है

एफसीआई का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय खाद्य निगम होता है

भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना भारत सरकार ने 1 जनवरी 1965 को फूड कॉरपोरेशन एक्ट के तहत किया था

लगभग 100 करोड़ की पूंजी से एफसीआई की शुरुआत हुई थी और आज भी इसका पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास ही है

एफसीआई का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में है और लगभग हर राज्य के राजधानी में इसका रीजनल ऑफिस है, और यहां तक कि बहुत सारे महत्वपूर्ण जिला में भी एफसीआई ने अपना सेंटर खोल रखा है

एफसीआई का मुख्य काम समय पर फसलों की खरीद कर भंडारण, विक्रय और स्मूथ डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करना है

fci ka full form
fci ka full form

एफसीआई के द्वारा बहुत बड़ी मात्रा में अनाज खरीद किए जाने के कारण किसानों को एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस मिलने में मदद मिलती है

एफसीआई द्वारा हर साल सबसे ज्यादा गेहूं और धान की खरीद की जाती है

आज देश में अधिकतर अनाजों का दाम सालों भर लगभग एक समान बना रहता है उसके पीछे एफसीआई के द्वारा उठाए जा रहे हैं कई महत्वपूर्ण कदमों का योगदान है

जैसे जब गेहूं की फसल तैयार होती है तो एफसीआई यह कैलकुलेट करता है कि साल भर में पूरे देश के लिए कितने गेहूं की जरूरत है, उसके अनुसार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपना स्टॉक तैयार करता है, और आयात या निर्यात का सुझाव सरकार को देता है

खाद्य पदार्थों को बफर स्टॉक तैयार करना, मूल्य स्थिरता के लिए बाजार में हस्तक्षेप करना भी FCI का प्रमुख काम है

FCI (एफसीआई) के उद्देश्य

पूरे भारत में अनाज की उपलब्धता बराबर बनी रहे यह एफसीआई के द्वारा उठाए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कदमों पर डिपेंड करता है, एफसीआई के मुख्य उद्देश निम्न है-

  • मूल्य स्थिरीकरण के लिए बाजार हस्तक्षेप
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए पूरे देश में खाद्यान्न की आवाजाही
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के परिचालन और बफर स्टॉक का संतोषजनक स्तर बनाए रखना
  • किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन अभियान
fci ka kaam
fci ka kaam

एफसीआई में नौकरियां

FCI (एफसीआई) में काम करने वाले कुल एंप्लॉय की संख्या 21000 से ज्यादा है, और हर साल एफसीआई के कई महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए वैकेंसी आती है, जिसके लिए युवा अप्लाई कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट जिसके लिए एफसीआई में हाल में ही ओपनिंग थी-

  • Junior Engineer
  • Engineer
  • Assistant Grade 2
  • Computer Operator

एफसीआई के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें

  • आज एफसीआई के पास सभी अनाजों को मिलाकर 800000 मेट्रिक टन से ज्यादा स्टोरेज की कैपेसिटी है
  • भारत सरकार की गरीब लोगों के लिए चलाई जाने वाली एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना, फूड सिक्योरिटी को सफल बनाने में एफसीआई का बहुत बड़ा योगदान है

इसी तरह के फुल फॉर्म

एसबीआई फुल फॉर्म

बीपीओ फुल फॉर्म

4 thoughts on “FCI (एफसीआई)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our newsletter to get latest updates and news

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

We keep your data private and share your data only with third parties that make this service possible. See our Privacy Policy for more information.

DMCA.com Protection Status